पेट्रोल डीजल की कीमतों पर मिलेगी राहत, सरकार ने दिया यह आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 10:56 AM (IST)

नई दिल्लीः पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच आम जनता के लिए एक राहत भरी खबर है। आम जनता पर बोझ कम करने के लिए सरकार ने तेल विपणन कंपनियों को तेल की कीमतें कम करने के लिए कहा है। सरकार नें तेल कंपनियों को 1 रुपए प्रति लीटर का भार उठाने को कहा है। इसका मतलब है जनता के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमत 1 रुपए घट जाएगी।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल, डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के कारण कई शहरों में पेट्रोल 80 रुपए प्रति लीटर और डीजल 70 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।

आज ऐसा है पेट्रोल और डीजल का भाव
बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 73.98 रुपए, कोलकाता में 76.69 रुपए, मुंबई में 81.83 रुपए और चेन्नई में 76.75 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है। डीजल की बात करें तो बुधवार को दिल्ली में इसका दाम 64.96 रुपए, कोलकाता में 67.65 रुपए, मुंबई में 69.17 रुपए और चेन्नई में 68.53 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News