आम आदमी को मिलेगी राहत, कम हो सकती है पैट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 03:34 PM (IST)

नई दिल्लीः देशभर में पैट्रोल-डीजल की कीमतों ने आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ा दिया है। देश में पैट्रोल के दाम 80 रुपए के पार और डीजल की कीमत 67 रुपए के स्तर पर पहुंच चुकी है। पैट्रोलियम मंत्रालय ने दाम में तेजी को देखते हुए एक्साइज ड्यूटी में कटौती की मांग की है।

अंतर्राष्ट्रीय तेल बाजारों में दाम में तेजी को देखते हुए पैट्रोलियम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से 2018-19 के केंद्रीय बजट में एक्साइज ड्यूटी में कटौती की मांग की है। संसद में बजट अगले सप्ताह पेश किया जाएगा। पैट्रोलियम सचिव के डी त्रिपाठी ने कहा कि मंत्रालय ने उद्योग से मिले सुझाव के आधार पर सिफारिशें विचार के लिए भेजीं हैं। हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई ब्योरा देने से मना कर दिया। केंद्र सरकार पैट्रोल पर 19.48 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल पर 15.33 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लेती है। जबकि दिल्ली में पैट्रोल पर वैट 15.39 रुपए और डीजल पर 9.32 रुपए है। दो प्रमुख मानक ब्रेंट और अमरीकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड आज बढ़कर क्रमश: 69.41 डॉलर प्रति बैरल तथा 63.99 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News