तेल के दाम में राहत जारी, जानिए क्या है आज का रेट

punjabkesari.in Monday, Nov 26, 2018 - 10:03 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पेट्रोल और डीजल के दाम रोज घटने से उपभोक्ताओं को मिल रही राहत का सिलसिला सोमवार को लगातार पांचवें दिन जारी रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी का रुख रहने से पिछले एक महीने से ज्यादा समय से भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव घटने का सिलसिला जारी है, जिससे वाहन चालकों और आम उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत मिली है।

PunjabKesari

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 74.49 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, मुंबई की बात करें तो पेट्रोल 76.47 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 69.29 रुपए, 71.14 रुपए, 72.56 रुपए और 73.20 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गईं।

PunjabKesari

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 74.49 69.29
मुंबई 80.03 72.56 
कोलकाता  76.47  71.14
चेन्नई  77.32 73.20 

तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर, जबकि चेन्नई में 37 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। वहीं, डीजल की कीमतों में दिल्ली और कोलकाता में 41 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 43 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। 

PunjabKesari

पंजाब में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

जालंधर 79.59 69.13
लुधियाना 80.06 69.53
पटियाला 79.99 69.47
अमृतसर 80.20  69.66

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन अक्टूबर के बाद ब्रेंट क्रूड के दाम में 30 फीसदी से ज्यादा, जबकि अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के भाव में करीब 33 फीसदी की कमी आई है। हालांकि, बीते सप्ताह आई भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल के दाम में रिकवरी देखी जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News