PhonePe, Paytm, GPay यूजर्स के लिए राहत, 31 दिसंबर से UPI में बड़ा बदलाव
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 12:59 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) 31 दिसंबर 2025 से यूपीआई में एक नया फीचर लागू करने जा रही है। इस सुविधा से यूजर्स अपने सभी पेमेंट्स और ऑटोपेमेंट्स को किसी भी यूपीआई ऐप जैसे गूगल पे, फोन पे या पेटीएम से देख और मैनेज कर सकेंगे। अब तक अगर किसी यूजर ने अलग-अलग ऐप्स पर पेमेंट्स सेट किए होते थे, तो हर ऐप में जाकर चेक करना पड़ता था लेकिन नए फीचर के लागू होने के बाद किसी एक ऐप से ही सभी पेमेंट्स को नियंत्रित किया जा सकेगा और ऑटोपेमेंट्स को एक ऐप से दूसरे ऐप में ट्रांसफर करना भी संभव होगा।
नए ऑथेंटिकेशन और सुरक्षा फीचर्स
NPCI ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस सुविधा में यूजर्स पर कोई दबाव नहीं डाला जाएगा। न तो कोई कैशबैक ऑफर होगा और न ही कोई नोटिफिकेशन भेजकर किसी खास ऐप का इस्तेमाल करने के लिए कहा जाएगा। साथ ही यूपीआई को और सुरक्षित बनाने के लिए नए ऑथेंटिकेशन तरीके जोड़े गए हैं, जिनमें फेस रिकग्निशन और फिंगरप्रिंट जैसे बायोमेट्रिक विकल्प शामिल हैं।
31 दिसंबर 2025 तक लागू
सभी यूपीआई ऐप्स और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को यह नया फीचर 31 दिसंबर 2025 तक लागू करना होगा। इससे यूजर्स अपने सभी ऑटोपेमेंट्स जैसे बिल पेमेंट्स, सब्सक्रिप्शन या लोन की किश्त को आसानी से ट्रैक और मैनेज कर पाएंगे। अगर किसी कारण से कोई यूजर ऐप बदलना चाहे, तो अपने ऑटोपेमेंट्स को आसानी से नए ऐप में ट्रांसफर कर सकेगा। यह सुविधा डिजिटल पेमेंट को और बेहतर बनाने के साथ-साथ यूजर्स की फाइनेंशियल योजना को भी मजबूत करेगी और यूपीआई को और पारदर्शी, आसान और सुरक्षित बनाएगी।