चिप मैन्युफैक्चरिंग में कदम रख सकती है रिलायंस इंडस्ट्रीज, कई विदेशी कंपनियों के साथ चल रही है बातचीत

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 05:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में कदम रख सकते हैं। देश में चिप की बढ़ती मांग के मद्देनजर रिलायंस चिप की मैन्युफैक्चरिंग कर सकती है जिससे कंपनी अपने सप्लाई चेन जरुरतों को पूरा कर सके। 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज कई विदेशी चिप मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है जो चिप मैन्युफैक्चरिंग के लिए रिलायंस के टेक्नोलॉजी पार्टनर्स बन सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक चिप मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में उतरने की कंपनी की मंशा है लेकिन अभी तक कोई टाइमलाइन फिक्स नहीं किया गया है। इसे क्षेत्र में रिलायंस को निवेश करने को लेकर फैसला लेना अभी बाकी है। चिप मैन्युफैक्चरिंग करने वाली किन विदेशी कंपनियों से रिलायंस की बातचीत चल रही है ये अभी साफ नहीं हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस के इससे पहले कभी सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में उतरने की खबरें रिपोर्ट नहीं की गई थी। हालांकि इस बारे में रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।

दरअसल मोदी सरकार भारत में चिप मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना चाहती है। हालांकि सरकार की ये मंशा परवान नहीं चढ़ पाई है। फिलहाल भारत में एक भी चिप मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं है। वेदांता और फॉक्सकॉन भी चिप मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाना चाहती है। चिप की कमी से निपटने के लिए रिलायंस इस कारोबार में उतरना चाहती है जिससे उसके इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस पर कोई असर ना पड़े। इससे पहले 2021 में चिप की कमी के चलते गूगल के साथ मिलकर लो कॉस्ट स्मार्टफोन लॉन्चिंग की कंपनी की योजना में देरी हो गई थी। भारत और दुनिया में चिप की कमी देखी जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News