तिमाही नतीजे: रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 15% गिरा, jio ने दर्ज की 13% की वृद्धि

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 09:49 AM (IST)

नई दिल्लीः दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 30 सितंबर 2020 को समाप्त दूसरी तिमाही में बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 9,567 करोड़ रुपए का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 15.05 फीसदी कम है। तब यह आंकड़ा 11,262 करोड़ रुपए था। कंपनी की आय 2020-21 की दूसरी तिमाही में घटकर 1.2 लाख करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले 2019-20 की समान तिमाही में 1.56 लाख करोड़ रुपए थी।

jio को हुई 2,844 करोड़ रुपए का मुनाफा 
वहीं रिलायंस की सहायक कंपनी रिलायंस जियो ने 2,844 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो तिमाही-दर-तिमाही के हिसाब से 13 फीसदी ज्यादा है। साल-दर-साल के आधार पर यह आंकड़ा 185 फीसदी अधिक है। पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 990 करोड़ रुपए था। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक समीक्षावधि में कंपनी की परिचालन आय 33 फीसदी बढ़कर 17,481 करोड़ रुपए रही। 2019-20 की इसी अवधि में कंपनी की आय 13,130 करोड़ रुपए थी। जियो प्लेटफॉर्म्स का राजस्व तिमाही-दर-तिमाही 7.1 फीसदी बढ़कर 21,708 करोड़ रुपए हो गया और EBITDA 8.7 फीसदी बढ़कर 7,971 करोड़ रुपए रहा।

इतना है बाजार पूंजीकरण
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 37.45 अंक (1.85 फीसदी) की बढ़त के बाद 2064.35 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि शुरुआती कारोबार में यह 2033.50 के स्तर पर बंद हुआ था और पिछले कारोबारी दिन 2026.90 के स्तर पर बंद हुआ था। मौजूदा समय में कंपनी का बाजार पूंजीकरण (बाजार हैसियत) 13.52 लाख करोड़ है। भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस बाजार पूंजीकरण के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ती आई है। रिलायंस ने कहा है कि, 'दूसरी तिमाही में समूह के कामकाज और रेवेन्यू पर कोरोना वायरस महामारी का असर पड़ा है।'

वित्तीय रूप से बेहतर प्रदर्शन किया- मुकेश अंबानी
इस संदर्भ में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि, 'पिछली तिमाही की तुलना में कंपनी कामकाज और वित्तीय रूप से बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रही है। समूह के पेट्रोकेमिकल व रिटेल सेगमेंट में रिकवरी देखी गई है। साथ ही डिजिटल सर्विस कारोबार में भी लगातार वृद्धि दिखी है। हमारे ओ-टू-सी कारोबार में घरेलू मांग में तेज रिकवरी आई और कई उत्पादों की मांग कोरोना वायरस के पहले के स्तर पर पहुंच गई है।

145 रुपए प्रति ग्राहक हुआ ARPU
इस दौरान कंपनी का परिचालन से होने वाले राजस्व में साल-दर-साल के आधार पर 33 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 17,481 करोड़ रुपए हो गई। पिछली तिमाही के प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (ARPU) प्रति माह 140.30 रुपए से बढ़कर 145 रुपए प्रति ग्राहक हो गया।

29.7% बढ़ा रिलायंस रिटेल का रेवेन्यू
समूह की रिटेल आर्म, रिलायंस रिटेल की बात करें, तो कंपनी का परिचालन से होने वाला राजस्व तिमाही-दर-तिमाही 29.7 फीसदी बढ़कर 36,566 करोड़ रुपए हो गया, और प्रतिबंधित स्टोर संचालन के बावजूद यह पिछले साल की तरह ही रहा। रिलायंस रिटेल का EBITDA तिमाही-दर-तिमाही के आधार पर 85.90 फीसदी से बढ़कर 2,006 करोड़ रुपए हो गया। 

17.8% बढ़ा पेट्रोकेमिकल सेगमेंट का राजस्व 
पेट्रोकेमिकल सेगमेंट का राजस्व प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में उच्च कीमतों के साथ तिमाही-दर-तिमाही 17.8 फीसदी बढ़ गया। EBITDA में 34.6 फीसदी (5,964 करोड़ रुपए) की वृद्धि हुई। मुख्य रूप से उच्च उत्पादन मात्रा और घरेलू बाजार में उच्च मात्रा प्लेसमेंट के कारण यह आंकड़ा हासिल किया गया।  EBITDA मार्जिन में 250 आधार अंकों की क्रमिक रूप से सुधार हुआ है।

जियो ने जुटाए 1,52,096 करोड़ रुपए
जियो ने 32.96 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 1,52,096 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी ने फेसबुक, गूगल, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टरनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला, ADIA, टीपीजी, एल कैटरटन, पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड, इंटेल कैपिटल और क्वालकॉम को हिस्सेदारी बेची गई है। रिलायंस जियो को अब तक कुल 1,18,319 करोड़ रुपए का भुगतान मिल गया है। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के तिमाही नतीजों के मुख्य बातें:

  • रिलायंस ने अपने सभी व्यवसायों में बेहतरीन क्रमिक (Sequential) वृद्धि दर्ज की है।
  • तिमाही का कंसोलिडेटिड शुद्ध लाभ एक बार फिर 10,000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर गया, कंसोलिडेटिड शुद्ध लाभ तिमाही-दर-तिमाही 28 फीसदी बढ़कर 10,602 करोड़ रुपए हुआ (असाधारण आय को छोड़कर)।
  • कंसोलिडेटिड त्रैमासिक EBITDA 7.9 फीसदी बढ़कर 23,299 करोड़ रुपए हुआ।
  • कंसोलिडेटिड रेवेन्यू में 27.2 फीसदी की मजबूत क्रमिक वृद्धि हुई। तिमाही में यह 1,28,285 करोड़ रुपए रहा।
  • इस तिमाही में कंसोलिडेटिड सेगमेंट EBITDA का 49.6 फीसदी हिस्सा कंज्यूमर व्यापार से आया।
  • वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छमाही में रिलायंस ने करीब 30,000 रोजगार पैदा किए।
  • रिलायंस जियो दुनिया का (चीन के अतिरिक्त) ऐसा पहला टेलीकॉम ऑपरेटर है, जिसके पास किसी एक देश में 40 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं।
  • कंसोलिडेटिड नकद लाभ 16,837 करोड़ रुपए रहा, जो पिछली बार से क्रमिक 20.9 फीसदी अधिक है।
  • जियो का कुल वायरलेस डाटा ट्रैफिक 1.5 फीसदी बढ़कर 1,442 करोड़ GB हो गया। 
  • रिलायंस रिटेल का शुद्ध लाभ 125.8 फीसदी बढ़कर 973 करोड़ रुपए हो गया है।
  • रिलायंस रिटेल ने इस तिमाही में 125 नए स्टोर खोले। अब रिलायस रिटेल के 11,931 फिजिकल स्टोर काम कर रहे हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News