41.25 लाख करदाताओं को 1.36 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 06:21 PM (IST)

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में अभी तक 41.25 लाख करदाताओं को 1.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए हैं। आयकर विभाग ने बताया कि इसमें व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) रिफंड की राशि के रूप में 36,028 करोड़ रुपये शामिल हैं, जबकि एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के कॉरपोरेट कर रिफंड जारी किए गए।

PunjabKesari

आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘सीबीडीटी ने एक अप्रैल 2020 से 24 नवंबर 2020 के बीच 41.25 लाख से अधिक करदाताओं को 1,36,962 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए। कुल 39,28,067 मामलों में 36,028 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए गए, और कुल 1,96,880 मामलों में 1,00,934 करोड़ रुपये के कॉरपोरेट कर रिफंड जारी किए गए।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News