आरईसी ने हरित बॉन्ड से जुटाए 75 करोड़ डॉलर

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 04:57 PM (IST)

नई दिल्लीः ऊर्जा क्षेत्र को वित्त मुहैया कराने वाली आरईसी लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि उसने हरित बॉन्ड जारी कर 75 करोड़ डॉलर (करीब 6,138 करोड़ रुपए) जुटाए हैं। सरकारी स्वामित्व वाली इस कंपनी ने एक बयान में कहा कि हरित बॉन्ड से जुटाई गई इस राशि का इस्तेमाल हरित परियोजनाओं को वित्त मुहैया कराने में किया जाएगा। इसके लिए रिजर्व बैंक से समय-समय पर जारी होने वाले प्रावधानों एवं निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा। 

बयान के मुताबिक, आरईसी लिमिटेड ने पांच साल की अवधि वाले हरित बॉन्ड के जरिए 75 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। यह सात अरब डॉलर के वैश्विक मध्यावधि कार्यक्रम का हिस्सा है। आरईसी ने कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र की इस बॉन्ड बिक्री में हिस्सेदारी 42 प्रतिशत रही जबकि यूरोप, पश्चिम एशिया एवं अफ्रीकी बाजार की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत और अमेरिका की हिस्सेदारी 32 प्रतिशत रही। इस हरित बॉन्ड के साथ आरईसी ने वर्ष 2021 के बाद पूंजी बाजार में वापसी की है। किसी भी भारतीय गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी की तरफ से डॉलर में की गई यह सर्वाधिक बॉन्ड बिक्री है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News