कर्ज चुकाने के लिए बिग टीवी को बेचने जा रही है RCom

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2017 - 11:35 AM (IST)

नई दिल्लीः कर्ज के बोझ तले दबी रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) ने अपनी डीटीएच फर्म रिलायंस बिग टीवी को बेचने के लिए पैंटल टेक्नोलॉजी और वीकॉन मीडिया एंड टेलीविजन के साथ एक पक्का करार किया है। उसने सौदे की रकम का अभी खुलासा नहीं किया है।

कंपनी ने कहा कि उसने अपना कर्ज कम करने तथा अपने शेयरधारकों एवं कर्जदाताओं समेत सभी संबंधित पक्षों के फायदे के लिए यह कदम उठाया है। उसने कहा, ‘‘यह सौदा रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयरधारकों एवं कर्जदाताओं समेत सभी संबंधित पक्षों को लाभ पहुंचाएगा तथा असुरक्षित कर्जदाताओं की देनदारी को कम करने में मदद करेगा।’’ कंपनी ने आगे कहा कि खरीदार बिगटीवी के पूरी हिस्सेदारी के साथ व्यवसाय को ‘जैसे है-जहां है’ के आधार पर अधिग्रहण करेंगे। इस सौदे के बाद भी 12 लाख ग्राहकों को निर्बाध सेवाएं मिलती रहेंगी और करीब 500 कर्मचारियों की नौकरियां भी जारी रहेंगी। उल्लेखनीय है कि बिग टीवी के डीटीएच लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाना है और खरीदार पहले ही सूचना प्रसारण मंत्रालय को जरूरी बैंक गारंटी सौंप चुके हैं।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News