RCOM के 2G ग्राहकों को मिला एक महीने का और समय

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 01:15 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार नियामक ट्राई ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM) के ग्राहकों को कंपनी के नेटवर्क से हटने के लिए एक महीने का समय और दिया है। कंपनी ने अपनी 2G सेवाएं पिछले महीने बंद कर दी थीं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने इस बारे में दिशा निर्देश जारी करते हुए RCOM से कहा है कि वह सभी यूनिक पोर्टिंग कोड अब 31 जनवरी, 2018 तक रख सकती है।

इनकी अवधि 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है। यानी RCOM के ग्राहकों के पास दूसरी कंपनी की सेवाएं लेने के लिए एक महीने का समय और होगा। RCOM को इस बारे में अखबारों में सार्वजनिक सूचना प्रकाशित करवानी होगी ताकि उसके इच्छुक ग्राहक इसका लाभ ले सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News