RBI जारी करेगा 10 और 500 रुपए के नए नोट, जानें पुराने नोट चलन में रहेंगे या नहीं?
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 06:14 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह महात्मा गांधी (नई) सीरीज में ₹10 और ₹500 मूल्यवर्ग के नए बैंकनोट जारी करेगा, जिन पर गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) के हस्ताक्षर होंगे। RBI ने स्पष्ट किया कि इन नए नोटों की डिज़ाइन और सुरक्षा फीचर पहले से जारी नोटों के समान ही रहेंगे, केवल गवर्नर के हस्ताक्षर में बदलाव किया गया है।
RBI ने स्पष्ट किया है कि इससे पहले जारी किए गए ₹10 और ₹500 के सभी नोट वैध मुद्रा (Legal Tender) बने रहेंगे यानी पुराने नोट चलन में रहेंगे और आम जनता को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
इसके पहले 100, 200 के नोट हो चुके हैं जारी
बता दें कि पिछले महीने भी आरबीआई ने ₹100 और ₹200 मूल्यवर्ग के नोट जारी करने की घोषणा की थी, जिन पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर थे।