बैंकिंग में तरलता के लिए 15 हजार करोड़ रुपए डालेगा RBI

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 03:25 PM (IST)

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ने कहा है कि वह बैंकिंग सेक्टर में तरलता लाने के लिए अगले माह 15000 करोड़ रुपए की नकदी पहुंचाएगा। यह नकदी सरकारी बॉन्ड की खरीदारी के जरिए बैंकों तक पहुंचाई जाएगी। 

ओएमओ के जरिए होगी खरीदारी
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार देर शाम को दी गई जानकारी के अनुसार सरकारी बॉन्ड की यह खरीदारी खुले बाजार के अभियान (ओएमओ) के तहत की जाएगी। केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा है कि बैंकिंग प्रणाली में तरलता (ऋण देने के लिए उपलब्ध धन) की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। आरबीआई ने कहा है कि नकदी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा और उसकी प्रर्याप्त उपलब्धता के आकलन के बाद आरबीआई ने 13 जून, 2019 को ओएमओ के तहत 150 अरब रुपए के लिए सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद करने का फैसला किया है। 

6 जून से शुरू होगी आरबीआई मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक
आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक अगले माह 6 जून से शुरू होगी। यह इस वित्त वर्ष की दूसरी बैठक होगी। जानकारों का कहना है कि इस बैठक में भी आरबीआई रेपो रेट में कमी का तोहफा दे सकता है। इससे पहले 4 से 6 जून तक हुई मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसिस अंकों की कमी का ऐलान किया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News