2000 रुपए के नोटों को लेकर RBI का बड़ा अपडेट
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 10:53 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जानकारी दी है कि 2000 रुपए के नोट चलन से बाहर किए जाने की घोषणा को सवा दो साल बीत चुके हैं लेकिन अब भी जनता के पास कुल 5,956 करोड़ रुपए के नोट बचे हुए हैं। मई 2023 में इस मूल्य वर्ग के नोटों का कुल आंकड़ा 3.56 लाख करोड़ रुपए था यानी अब तक 98.33% नोट वापस आ चुके हैं।
RBI ने स्पष्ट किया है कि 2000 रुपए का नोट अभी भी वैध मुद्रा है और इसके लेन-देन पर कोई रोक नहीं है। इन्हें 2016 की नोटबंदी के बाद बाजार में लाया गया था।
जमा की सुविधा
- नागरिक 2000 रुपए के नोट RBI के 19 निर्गम कार्यालयों में जाकर बदल या जमा कर सकते हैं।
- 9 अक्टूबर 2023 से इन कार्यालयों में इन्हें सीधे बैंक खाते में भी जमा कराया जा सकता है।
- इसके अलावा, लोग देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस से भारतीय डाक सेवा के माध्यम से ये नोट RBI कार्यालयों में भेजकर अपने बैंक खातों में जमा कर सकते हैं।
RBI के निर्गम कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में मौजूद हैं।