उर्जित पटेल फिर रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर नियुक्त

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2016 - 01:50 PM (IST)

मुंबई: सरकार ने उर्जित पटेल को दूसरी बार 3 साल की अवधि के लिए रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, "सरकार ने उर्जित पटेल को आर.बी.आई. का डिप्टी गवर्नर फिर से नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 11 जनवरी 2016 को पदभार संभालने के बाद 3 साल के लिए या अगले आदेश तक जो भी पहले हो के लिए की गई है।"

पटेल ने 11 जनवरी 2013 को केंद्रीय बैंक से जुड़े और मौद्रिक नीति विभाग की अध्यक्षता करते रहे हैं। केंद्रीय बैंक के गवर्नर रघुराम राजन और पटेल पूर्व में वाशिंगटन में अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के लिए काम कर चुके हैं। पटेल की पुनर्नियुक्ति इस लिहाज से अहम है कि हाल के समय में किसी भी डिप्टी गवर्नर को दूसरा कार्यकाल नहीं मिला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News