दृष्टिबाधितों की मदद लिए नोटों की पहचान कपवाने वाली एप्प बना रही है, रिजर्व बैंक

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 07:18 PM (IST)

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक नोटों की पहचान के लिए कदम उठा रही है। रिजर्व बैंक ने भिन्न दृष्टिबाधित लोगों की मदद करने के लिए एक मोबाइल एप्प विरसित कर रहा है। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को बंबई उच्च न्यायालय को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि रिजर्व बैंक का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम मेहता ने मुख्य न्यायाधीश नरेश पाटिल और न्यायमूर्ति एन.एम.जामदार की पीठ को बताया कि केंद्रीय बैंक ने ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिये पिछले महीने चार सदस्यीय समिति गठित की है।

पीठ नेशनल एसोसिएशन ऑफ द ब्लाइंड की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका में कहा गया है कि नये नोट और सिक्कों को छूकर पहचान पाना बेहद मुश्किल है। याचिका में मांग की गयी है कि नये नोट और सिक्कों में विशिष्ट फीचर दिये जाएं। रिजर्व बैंक ने न्यायालय को कहा कि देश में 100 रुपये और इससे अधिक के ही नये नोट प्रचलन में हैं और इनमें दृष्टिबाधित लोगों की सुविधा के लिये पहले से ही चिह्न मौजूद हैं।    रिजर्व बैंक ने माना कि ये चिह्न समय के साथ मिटते चले जाते हैं। इसी कारण एप्प विकसित करने पर काम किया जा रहा है जो नि:शुल्क उपलब्ध होगा और दृष्टिबाधित लोगों की मदद करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News