2000 Rupee note: 2000 रुपए के नोट को लेकर आया RBI का नया अपडेट, जानें क्या?
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 03:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः चलन से हटाए जा चुके 2,000 रुपए के 5,884 करोड़ रुपए मूल्य के नोट अब भी प्रचलन में हैं। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपए मूल्य के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी। हालांकि 2000 रुपए के बैंक नोट अब भी वैध मुद्रा बने हुए हैं।
केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि चलन में मौजूद 2000 रुपए के बैंक नोटों का कुल मूल्य 30 सितंबर, 2025 को कारोबार की समाप्ति पर घटकर 5,884 करोड़ रुपए रह गया है। 19 मई, 2023 को चलन से हटाए जाते समय कारोबार की समाप्ति पर इन नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपए था। इसका मतलब है कि 19 मई, 2023 तक चलन में रहे 2000 रुपए के कुल बैंक नोटों में से 98.35 प्रतिशत अब वापस आ चुके हैं। इन नोटों को बदलने की सुविधा रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है। इसके अलावा, भारतीय डाक के माध्यम से 2000 रुपए के नोट अपने बैंक खातों में जमा कराने के लिए रिजर्व बैंक के किसी भी जारीकर्ता कार्यालय में भेजे जा सकते हैं।