RBI ने साउथ इंडियन बैंक पर लगाया 5 करोड़ रुपए का जुर्माना

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 07:29 PM (IST)

मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) ने संपत्तियों वर्गीकरण एवं उपभोक्ता को जानो (केवाईसी) संबंधी नियमों का उल्लंघन करने को लेकर साउथ इंडियन बैंक पर 5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया। आर.बी.आई. ने आज इसकी जानकारी दी।

PunjabKesari

आर.बी.आई. ने बयान में कहा, ‘‘बैंक पर यह जुर्माना आय की पहचान एवं संपत्ति वर्गीकरण प्रावधानों, केवाईसी प्रावधानों और खजाना प्रक्रियाओं संबंधी निर्देशों का अनुपालन नहीं करने को लेकर लगाया गया है।’’ बैंक का शेयर बंबई शेयर बाजार में आज 2.66 प्रतिशत लुढ़ककर 25.60 रुपए पर बंद हुआ।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News