RBI ने दी बड़ी राहत, आसान बनाए लोन के नियम, EMI में भी राहत
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 11:21 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आम लोगों और छोटे कारोबारियों को राहत देने के लिए लोन से जुड़े कई बड़े बदलावों की घोषणा की है। इनमें से तीन नियम 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे, जबकि चार अन्य पर अभी विचार जारी है।
EMI में राहत
अब फ्लोटिंग रेट पर लिए गए लोन की EMI को बैंक तीन साल के लॉक-इन पीरियड से पहले भी कम कर सकेंगे। वहीं, फिक्स्ड रेट लोन वालों को भी फ्लोटिंग रेट में स्विच करने का विकल्प दिया जा सकता है। इससे उधारकर्ताओं को ब्याज दरों के हिसाब से लचीलापन मिलेगा।
गोल्ड लोन हुआ आसान
गोल्ड लोन अब सिर्फ जौहरियों तक सीमित नहीं रहेगा। छोटे कारोबारी, कारीगर और अन्य भी गोल्ड को कच्चे माल के रूप में गिरवी रखकर बैंक से लोन ले सकेंगे। इसके अलावा गोल्ड मेटल लोन (GML) की रीपेमेंट अवधि 180 दिन से बढ़ाकर 270 दिन करने का प्रस्ताव है। गैर-निर्माण ज्वेलरी विक्रेता भी GML का इस्तेमाल आउटसोर्सिंग के लिए कर पाएंगे।
बैंकों की मजबूती
RBI ने बैंकों को ऑफशोर मार्केट से फंड जुटाने की अनुमति दी है। अब वे विदेशी मुद्रा या रुपये में बॉन्ड जारी करके आसानी से पूंजी जुटा पाएंगे। विदेशी बैंक शाखाओं के लिए भी बड़े लोन और इंटर-ग्रुप लेन-देन पर नए नियम लागू करने का प्रस्ताव है, जिससे जोखिम घटेगा।
सटीक क्रेडिट डेटा
अब बैंक और वित्तीय संस्थान हर हफ्ते क्रेडिट ब्यूरो को डेटा भेजेंगे। इससे क्रेडिट रिपोर्ट में गलतियों की संभावना कम होगी। साथ ही रिपोर्ट में CKYC नंबर भी शामिल किया जाएगा, जिससे पहचान प्रक्रिया और आसान होगी।
इन बदलावों से आम ग्राहकों को EMI में राहत, छोटे कारोबारियों को पूंजी तक आसान पहुंच और बैंकों की लोन देने की क्षमता में मजबूती मिलने की उम्मीद है।