पेंशन मुद्दे पर नाराज RBI के कर्मचारी, 4 और 5 सितंबर को करेंगे हड़ताल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 12:49 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पेंशन से जुड़ी अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर आरबीआई के कर्मचारी 4 और 5 सितंबर को सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे। रिजर्व बैंक के अधिकारियों व कर्मचारी यूनियन के संयुक्त मंच का कहना है कि उसके सदस्य पेंशन से संबंधित लंबे समय से चली आ रही अपनी मांगों को लेकर 4 और 5 सितंबर को सामूहिक रुप से अवकाश लेंगे। मंच ने कहा कि उनके सदस्य आरबीआई दफ्तर के सामने मौन प्रदर्शन करेंगे।

PunjabKesari

नाराज हैं कर्मचारी
विज्ञप्ति में कहा गया है, 'केंद्र सरकार के अधिकारियों के रुख को लेकर कर्मचारियों में नाराजगी है। कर्मचारी लंबा इंतजार करने के बाद धैर्य खो रहे हैं। अब हमारे पास 2 दिन की हड़ताल के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। इसके तहत हम 4 और 5 सितंबर को सामूहिक रूप से 2 दिन का आकस्मिक अवकाश लेंगे।'

PunjabKesari

कर्मचारियों की मांगें 
मंच 27 अगस्त को आरबीआई के सभी केंद्रों के क्षेत्रीय निदेशकों को ज्ञापन सौंपेगा। कर्मचारियों की मांग में अंशदान आधारित भविष्य निधि के दायरे में आने वालों के लिए पेंशन को अपडेट करना और 2012 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए सीपीएफ/अतिरिक्त भविष्य निधि का लाभ देना शामिल है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News