RBI आपके बैंक चेक में कर सकता है बड़ा बदलाव, सुप्रीम कोर्ट ने दिए ये सुझाव

punjabkesari.in Tuesday, Mar 10, 2020 - 01:38 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) सुप्रीम कोर्ट के सुझाव को मान लेता है तो आपके चेकबुक में कई बदलाव हो सकते हैं। दरअसल, एक मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआई को सुझावों की ​एक लिस्ट भेजी है। इस लिस्ट में कई ऐसे बदलाव हैं जो चेक बाउंस के मामलों से लेकर कई अन्य प्रक्रियाओं को बदल देगा। इस सुझाव को चीफ जस्टिस सरद अरविंद बोबड़े और ​जस्टिस एल नागेश्वर राव की बेंच ने दिया है।

PunjabKesari

चेक पर दिया जाए पेमेंट का कारण
दरअसल, एक केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने RBI को सुझाव दिया है कि वो चेक के नए प्रोफॉर्मा पर विचार करे, जिसमें पेमेंट के कारण के साथ-साथ अन्य जानकारियां भी हों ताकि चेक बाउंस के मामले में उचित न्यायिक निर्णय लिया जा सके।

PunjabKesari

नया प्रोफॉर्मा तैयार करे RBI
उन्होंने कहा, 'चेक की विश्वसनीयता को सुनिश्चित करने के​ लिए, यह महत्वपूर्ण है कि चेक का दुरुपयोग नहीं हो सके। भारतीय रिजर्व बैंक चेक के नए प्रोफॉर्मा तैयार करने पर विचार कर सकता है, जिसमें पेमेंट के कारण के बारे में पता चल सके। साथ ही इसमें अन्य जानकारियां हों, ताकि इनके आधार पर उचित न्यायिक निर्णय लिया जा सके।'

Image result for cheque

इन जानकारियों को भी किया जाए शामिल
दोनों जजों की बेंच ने इस बात पर भी विचार किया कि एक इन्फॉर्मेशन शेयरिंग मैकेनिज्म भी तैयार किया जाना चाहिए, जिसमें आरोपी की जांच के लिए बैंक जरूरी जानकारियों को साझा कर सकें। इसमें अकाउंटहोल्डर की e-Mail ID, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पर्मानेन्ट एड्रेस जैसी जानकारियां हो सकती हैं। लाइवलॉ ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी है।

वर्तमान में किसी ​भी बैंक के चेक पर बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर का साइन, बैंक का आईएफएसी कोड, बैंक ब्रांच का एड्रेस आदि ही होता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News