नोटबंदीः बेकार हुए 2203 करोड़ नोट, 1.5 लाख करोड़ की नई करेंसी चलन में

punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2016 - 02:46 PM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी लागू हुए 19 दिन हो गए हैं जिसके परिणामस्वरुप अब तक केवल 1.5 लाख करोड़ रुपए के नए नोट प्रचलन में आए हैं। इसके अलावा 2.2 लाख करोड़ रुपए की करेंसी पहले से चलन में है।

500 और 1000 रुपए के 2,203 करोड़ नोट रद्द
25 नवंबर को सामने आई क्रेडिट सुइस रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद 2203 करोड़ नोट अब कागज के टुकड़े के समान हैं। रिपोर्ट का कहना है कि आर.बी.आई. को अभी जल्दी में एक-दो हजार करोड़ नोट और छापने होंगे। इसके बाद ही बाजारों में लेनदेन सामान्य हो पाएगा।

अभी बड़े पैमाने पर नए नोटों को छापने की जरूरत
आर.बी.आई. ने बताया कि उसने 10 से 18 नवंबर के बीच 1.03 लाख करोड़ रुपए बैंकों और ए.टी.एम. में पहुंचा दिए हैं। 14.18 लाख करोड़ रुपए के पुराने नोटों में से 6 लाख करोड़ रुपए विभिन्न बैकों में फिर से जमा किए जा चुके है। रिपोर्ट ने बीते सप्ताह के आंकड़ों पर कहा है कि आर.बी.आई. एक दिन में 500 रुपए के लगभग 4 से 5 करोड़ नोट छाप रहा है। ऐसे में जनवरी 2017 तक पुराने नोटों का कुल 64 फीसदी हिस्सा ही चलन में आ पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News