Raymond के साथ खादी का करार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2016 - 11:21 AM (IST)

नई दिल्लीः देश की आजादी से लेकर फैशन फैब्रिक तक खादी ने लंबा सफर तय किया है। लेकिन गांव-घर के हैंडलूम से निकलकर ब्रांड स्टोर तक का सफर एक नए अध्याय को जन्म दे सकता है।

पीटर इंग्लैंड के बाद अब रेमंड भी खादी के कपड़े तैयार करेगी और बेचेगी। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग और रेमंड की साझेदारी में तैयार होने वाले कपड़े खादी भारत और रेमंड की दुकानों में मिलेंगे। इस करार से रेमंड कपड़े की एक नई रेंज दे पाएगी तो साथ ही खादी की ब्रांडिंग होगी और 2.10 लाख बुनकरों और स्पिनरों को रोजगार भी मिलेगा। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने पीटर इंग्लैंड के साथ भी करार किया है और अरविंद फैशन ब्रांड के साथ भी बात चल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News