राजेश एक्सपोर्ट्स को 1,188 करोड़ रु., L&T को 37 करोड़ डॉलर का ऑर्डर मिला

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2016 - 03:57 PM (IST)

नई दिल्ली: जेवरात निर्यातक और खुदरा विक्रेता राजेश एक्सपोर्ट्स ने आज कहा कि उसे संयुक्त अरब अमीरात से 1,188 करोड़ रुपए का निर्यात आर्डर मिला है। राजेश एक्सपोर्ट्स ने बंबई शेयर बाजार को बताया, ‘‘उसे संयुक्त अरब अमीरात से सोना और हीरा जड़े आभूषण और मेडल की आपूर्ति का 1,188 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है।’’  कम्पनी ने कहा कि इस आर्डर को बैंगलूर के विनिर्माण संयंत्र में तैयार किया जाएगा जो 30 जून को पूरा होगा। राजेश एक्सपोर्ट्स का शेयर बंबई शेयर बाजार में 3.45 प्रतिशत चढ़कर 612.50 पर चल रहा था।

एलएंडटी को ओमान में मिले ऑर्डर 
निर्माण एवं इंजीनियरिंग कम्पनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग को तेल एवं गैस की खोज तथा उत्पादन करने वाली ओमान की कम्पनी पैट्रोलियम डेवलपमैंट ओमान एलएलसी (पीडीओ) से कुल 37 करोड़ डॉलर के 2 ऑर्डर मिले हैं। कम्पनी ने आज जारी बयान में कहा कि इस ऑर्डर में सियाह निहायदाह डिप्लेशन कंप्रेशन फेज-2 और कोथेर डिप्लेशन कंप्रेशन फेज-2 परियोजनाओं का इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण कार्य शामिल है। कम्पनी ने इससे पहले भी ओमान में कुल 62.5 करोड़ डॉलर के 3 ऑर्डरों को पूरा किया है। यह तीनों ऑर्डर भी पीडीओ ने ही दिए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News