IRCTC पर ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट, रेलवे ने दी नई सुविधा

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 01:32 PM (IST)

नई दिल्लीः ट्रेन से सफर करने वाले यात्री अब बेहद आसानी से रेल टिकट बुक करा सकते हैं। रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आर्इआरसीटीसी) ने ट्रेन के टिकट बुक कराने के लिए एक नई सुविधा शुरू की है।

अब ई-वॉलेट यूजर्स एंड्रॉइड मोबाइल एप आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट के माध्यम से भी रेल टिकट बुक कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अन्य वॉलेट पेटीएम और मोबिक्विक की तरह आर्इआरसीटीसी ई-वॉलेट प्रयोग करने वाले ग्राहक अपना वॉलेट रिचार्ज कर सकते हैं और इस पैसे का इस्तेमाल टिकट बुकिंग के लिए कर सकते हैं।
PunjabKesari
आर्इआरसीटीसी ई-वॉलेट इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को आर्इआरसीटीसी की वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना होगा। यूजर अपने हिसाब से 6 बैंक रख सकते हैं। बता दें कि आर्इआरसीटीसी कैब बुक करने और यात्रा के दौरान अपने मनपसंद खाने का ऑर्डर देने की सुविधा पहले से ही यात्रियों को दे रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News