रेल टिकट एजेंट्स पर चलेगा रेल मंत्रालय का डंडा!

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2017 - 03:08 PM (IST)

नई दिल्लीः रेल टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए रेल मंत्रालय जल्द ही बड़ा कदम उठा सकता है। जानकारी के मुताबिक रेल टिकट बेचने वाले सभी रजिस्टर्ड एजेंट्स के लिए आधार बेस्ड ई-केवाईसी करवाना जरूरी होगा। अगले कुछ दिनों में इसको लेकर एेलान होगा।

अवैध टिकटों पर लगेगी रोक
ई-केवाईसी के लिए एजेंटों को 4 महीने का वक्त दिया जाएगा और ई-केवाईसी न कराने की स्थिति में आईडी बंद कर दी जाएगी। रेल मंत्रालय की इस पहल से अवैध तरीके से बिकने वाली टिकटों पर रोक लगेगी। बता दें कि फिलहाल रेलवे के करीब 2 लाख रजिस्टर्ड एजेंट हैं और इनके रजिस्टर्ड आईडी के अलावा पर्सनल आईडी से भी टिकट बुक कराने का अंदेशा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News