कतर एयरवेज ने शुरू की दुनिया की सबसे लंबी उड़ान सेवा

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2017 - 06:53 PM (IST)

दोहाः कतर एयरवेज ने दुनिया का सबसे लंबी अनुसूचित वाणिज्यिक उड़ान सेवा आज शुरू की। इसके तहत विमान ने दोहा से औकलैंड की उड़ान भरी। उड़ान संख्या क्यूआर 920 कतर की राजधानी से स्थानीय समय के अनुसार 5.02 पर रवाना हुई और आकलैंड के स्थानीय समय के अनुसार सोमवार को 7.30 बजे वहां उतरेगी।   

बोइंग 777 उड़ान गंतव्य तक पहुंचने में 16 घंटे और 20 मिनट लेगी और 10 ‘टाइम जोन’, 5 देशों के ऊपर से गुजरते हुए 14,533 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी। कंपनी की वैबसाइट के अनुसार उड़ान की वापसी में 17 घंटे और 30 का मिनट समय लगेगा। इसका कारण अत्यधिक ऊंचाई पर चलने वाली हवा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News