पंजाब चूक करने वाले किसानों के खिलाफ कार्यहाई करेगा: मंत्री

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 11:15 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ऐसे बड़े किसानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर रही है, जिन्होंने क्षमता के बावजूद सहकारी बैंकों का कर्ज नहीं चुकाया है। प्रदेश के एक मंत्री ने यह  जानकारी दी। राज्य के सहकारी मंत्री सुखजींदर सिंह रन्धावा ने कहा कि बड़े किसानों पर सहकारी बैंकों का 276 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है।

रंधवा ने एक बयान में कहा, 'पहले चरण में, सहकारी बैंकों को मजबूत करने के लिए वसूली पर जोर दिया जाएगा तथा निजी बैंकों की तर्ज पर उन्हें कार्य की ओर प्रवृत्त किया जाएगा। वे चुककर्ता, जो बड़े किसान भी हैं, उनकी सूची तैयार की गई है और जिन्होंने ऋण की एक भी किस्त का भुगतान नहीं किया है।' उन्होंने कहा, 'हर महीने 20 बड़े किसानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी और इस बार उन 20 किसानों को शामिल किया गया है, जिन पर इस समय 10-12 करोड़ रुपए का बकाया राशि है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News