पंजाब नेशनल बैंक ने पीएम केयर्स फंड में दिया 40 लाख रुपए का योगदान

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 04:35 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन राहत कोष (पीएम केयर्स) में बृहस्पतिवार को करीब 40 लाख रुपए का योगदान दिया। कंपनी ने यह राशि सरकार के ‘डिजिटल अपनाए’ अभियान के तहत नए ग्राहकों को जोड़ने के जरिए जुटाई। बैंक ने एक बयान में कहा कि 15 अगस्त से शुरू हुए अभियान के तहत पीएनबी ने डिजिटल मंच से आठ लाख ग्राहकों को जोड़ा है। 

बयान के अनुसार बैंक ने डिजिटल मंच से जुड़ने वाले प्रत्येक ग्राहक के एवज में 5 रुपए का योगदान पीएम केयर्स फंड में देने की प्रतिबद्धता जताई थी। इसके तहत बैंक ने कोष में 40,14,040 रुपए दिए। बैंक के शीर्ष प्रबंधन ने चेक वित्तीय सेवा सचिव देबाशीष पांड को सौंपा। इस मौके पर अतिरिक्त सचिव पंकज जैन भी मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News