पंजाब एंड सिंध बैंक का शुद्ध लाभ 27% बढ़कर 278 करोड़ रुपए पहुंचा

punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2022 - 04:48 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक (पीएसबी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 27 प्रतिशत बढ़कर 278 करोड़ रुपए हो गया। पीएसबी ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में फंसे कर्जों के लिए वित्तीय प्रावधान की जरूरत घटने से उसके लाभ में वृद्धि हुई। एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 218 करोड़ रुपए रहा था। 

बैंक की आलोच्य तिमाही में कुल आय भी बढ़कर 2,120.17 करोड़ रुपए हो गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 1,974.78 करोड़ रुपए रही थी। वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में पीएसबी की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर सकल अग्रिम के 9.67 प्रतिशत पर आ गईं जबकि पिछले साल यह अनुपात 14.54 प्रतिशत रहा था। मूल्य के संदर्भ में फंसे कर्जों की राशि सितंबर तिमाही के अंत में 7,128.45 करोड़ रुपए रह गई जबकि जुलाई-सितंबर 2021 में यह 9,822.80 करोड़ रुपए थी। 

बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 2.24 प्रतिशत पर आ गया जबकि पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में यह 3.81 प्रतिशत था। इसका नतीजा यह हुआ कि फंसे कर्जों एवं आकस्मिक खर्चों के लिए बैंक का वित्तीय प्रावधान घटकर 125 करोड़ रुपए रह गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 203 करोड़ रुपए था। फंसे कर्जों के लिए वित्तीय प्रावधान एक साल पहले के 678 करोड़ रुपए की तुलना में घटकर 63 करोड़ रुपए रह गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News