निवेशकों का धन लौटाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं: फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 05:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड ने कहा है कि वह छह ऋण योजनाओं को बंद करने से संबंधित सभी कानूनी मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने के लिए काम कर रही है, ताकि परिसंपत्तियों का मौद्रिकरण और निवेशकों का धन वापस किया जा सके। फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचु्ल फंड के अध्यक्ष संजय सप्रे ने निवेशकों को एक पत्र के जरिए छह ऋण योजनाओं को बंद करने संबंधी प्रक्रिया की ताजा स्थिति के बारे में बताया। फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने 23 अप्रैल को नकदी कमी और यूनिट को बेचने के दबाव का हवाला देते हुए बॉन्ड मार्केट में छह ऋण योजनाओं को बंद कर दिया था।इस संबंध में अदालतों में चल रहे मुकदमों का ब्यौरा देते हुए सप्रे ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने 19 जून को फंड हाउस द्वारा दायर एक विशेष अवकाश याचिका और स्थानांतरण याचिका पर सुनवाई की।


न्यायालय ने आदेश दिया है कि इन छह योजनाओं को बंद करने से संबंधित सभी लंबित कानूनी मामलों को कर्नाटक उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ को स्थानांतरित कर दिया जाएगा और उच्चतम न्यायालय ने निर्देश दिया है कि सुनवाई तीन महीने के भीतर पूरी की जाए।उन्होंने निवेशकों से कहा, ‘‘मैं समझ सकता हूं कि विभिन्न कानूनी मामलों के कारण देरी ने आपकी निराशा और असुविधा को बढ़ा दिया है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इन्हें जल्द से जल्द सुलझाया जाए ताकि परिसंपत्तियों का मौद्रिकरण शुरू हो सके और आपके पैसे वापस मिल सकें।’’
सप्रे ने कहा कि फंड हाउस जल्द से जल्द धनराशि को वितरित करने के लिए उचित कदम उठाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News