शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 31 पैसे फिसला

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 11:05 AM (IST)

मुंबई, 18 मई (भाषा) रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 31 पैसे गिरकर 75.89 के स्तर पर आ गया। इस दौरान घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने से रुपया कमजोर हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि बाजार प्रतिभागी राजकोषीय प्रोत्साहन पैकेज के असर और कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के बीच देशव्यापी लॉकडाउन बढ़ाए जाने से चिंतित हैं।

स्थानीय मु्द्रा सुबह 75.85 पर खुली और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.89 तक गिर गई, जो पिछले बंद के मुकाबले 31 पैसे कम है।
रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.58 पर बंद हुआ था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News