PTC इंडिया का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 3.8% घटकर 194 करोड़ रुपए रहा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 01:28 PM (IST)

नई दिल्लीः बिजली और निवेश कारोबार से जुड़ी पीटीसी इंडिया का एकीकृत आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 3.8 प्रतिशत घटकर 193.64 करोड़ रुपए रहा। मुख्य रूप से कंपनी की एक इकाई का पवन ऊर्जा उत्पादन कम रहने से लाभ घटा है। 

पीटीसी इंडिया ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 201.35 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 6,011.39 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले 2019-20 की दूसरी तिमाही में 5,235.66 करोड़ रुपए थी।

कंपनी के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में 2020-21 के लिए प्रति शेयर 2 रुपए का अंतरिम लाभांश देने का सिफारिश की है। पीटीसी इंडिया के अनुसार कंपनी की अनुषंगी पीटीसी एनर्जी लि. के पवन ऊर्जा उत्पादन में कमी से लाभ घटा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News