जून तक सभी प्रॉपर्टी Online, अब अथॉरिटी दफ्तर जाने की जरुरत नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2016 - 01:53 PM (IST)

नई दिल्लीः नोएडा अथॉरिटी से इंडस्ट्रियल, कमर्शल और इंस्टिट्यूशनल प्रॉपर्टी पर एक जनवरी के बाद किसी भी काम के लिए अथॉरिटी के दफ्तर में जाकर काम कराने की जरूरत नहीं होगी। मंगलवार को नोएडा अथॉरिटी के सीईओ दीपक अग्रवाल और डीएम एन.पी. सिंह की मौजूदगी में ऑनलाइन प्रॉपर्टी सर्विसेज शुरू कर दी गई। नोएडा अथॉरिटी का टारगेट मई-जून तक सभी प्रॉपर्टी को ऑनलाइन करना है। इसके बाद अथॉरिटी के आवंटित घर बैठे ऑनलाइन हर तरह की पेमेंट कर सकेंगे व डाक्युमेंट भी पा सकेंगे।

एेसे होगी प्रॉपर्टी ऑनलाइन
नोएडा अथॉरिटी हर आवंटित रजिस्ट्रेशन आईडी देगी। इसके आधार पर वह अपनी प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कर सकेगा। प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए आधार या पैन कार्ड जैसी डिटेल भी भरनी होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद प्रॉपर्टी से जुड़ी डिटेल आपकी स्क्रीन पर होंगी। इसके बाद आप यदि पेमेंट करना चाहें तो ऑनलाइन अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट भी कर सकते हैं।

ये सुविधाएं मिलेंगी
पेमेंट के साथ-साथ आपको अलॉटमेंट लेटर, प्रोसेसिंग व रजिस्ट्रेशन फीस, लीज रेंट जमा करने, मार्गेज परमिशन लेने, नक्शा पास कराने या कोई भी अन्य कार्य के लिए अथॉरिटी के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह काम आप घर में बैठे अपने सिस्टम से कर सकते हैं। आपको इसकी सूचना भी अथॉरिटी ऑनलाइन देगी।

काम करने की समयसीमा होगी तय
सीईओ दीपक अग्रवाल ने कहा कि अब सभी डिपार्टमेंट के काम करने की समयसीमा तय की जाएगी। यदि किसी की फाइल में गलती है तो संबंधित अफसर को उस फाइल को रोकने की बजाय उस पर फैसला लेना होगा। यदि फैसला नहीं लिया और टाइम निकल गया तो गलती के लिए अफसर की जिम्मेदारी तय होगी। सिटिजन चार्टर तैयार करने की जिम्मेदारी डिप्टी सीईओ सौम्य श्रीवास्तव की होगी। नोएडा अथॉरिटी ने फरवरी में 15000 हाउसिंग, अप्रैल में 250 ग्रुप हाउसिंग और मई तक 25000 रेजिडेंशल प्रॉपर्टी को ऑनलाइन करने का टारगेट तय किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News