हुडको ने बांड के निजी नियोजन से 1,300 करोड़ रुपए जुटाए

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2016 - 03:57 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की हुडको ने गैर-परिवर्तनीय बांड के निजी नियोजन से 1,300 करोड़ रुपए जुटाए हैंं। कंपनी इस राशि का इस्तेमाल सस्ते आवास तथा शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए करेगी। आवास एवं शहरी विकास निगम (हुडको) ने बयान में कहा कि उसने अरक्षित, विमोच्य और गैर-परिवर्तनीय बांड को सबसे कम संभव ब्याज दर पर जारी कर 1,300 करोड़ रुपए जुटाए हैं।   

कंपनी के अनुसार जहां 16 सितंबर को 7.36 प्रतिशत की दर पर जारी बॉंड से 700 करोड़ रुपए जुटाए गए वहीं 22 सितंबर को जारी दूसरी किस्त से 600 करोड़ रुपए 7.35 प्रतिशत ब्याज पर जुटाए गए। ये बांड 30 नवंबर, 2019 तथा 22 जनवरी, 2020 को परिपक्व होंगे। हुडको इस साल अब तक बॉंड के निजी नियोजन के जरिए 1,800 करोड़ रुपए जुटा चुका है। इसके अलावा सार्वजनिक जमा जैसे अन्य स्रोतों से भी 250 करोड़ रुपए उसने जुटाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News