सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, 10 ग्राम की खरीद पर देने होंगे ज्यादा दाम

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2017 - 02:29 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में सप्ताहांत पर तेजी और स्थानीय बाजार में जेवराती मांग आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 125 रुपए चमककर 30,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 275 रुपए की तेजी के साथ 40,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सप्ताहांत पर वहां सोना हाजिर 6.65 डॉलर की तेजी के साथ 1,273.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी पांच डॉलर की बढ़त के साथ 1,274.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.08 डॉलर चमककर 16.82 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कैटालोनिया के स्पेन से अलग होने के फैसले पर स्थानीय संसद की मुहर से निवेशकों ने शेयर बाजार में जोखिम उठाने की बजाय सुरक्षित माने वाले सोने में निवेश किया। इससे पीली धातु को बल मिला। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News