‘WPI’ को ''PPI.’ में बदलने की तैयारी!

punjabkesari.in Monday, May 15, 2017 - 10:42 AM (IST)

नई दिल्ली: बाजार के आर्थिक आंकड़ों को अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के अनुरूप बनाने और व्यापारियों के प्रॉफिट पर निगरानी के लिए सरकार थोक मूल्यों पर आधारित सूचकांक यानी कि इंडैक्स थोक महंगाई (डब्ल्यू.पी.आई.) को ‘डब्ल्यू.पी.आई.’ को ‘पी.पी.आई.’ में बदलने की तैयारी में है।

सूत्रों ने बताया कि आर्थिक आंकड़ों को विश्वसनीय बनाने और उनमें पारदृिशता सुनिश्चित करने के लिए सरकार कुछ कदम उठा रही है। इन कदमों से अर्थव्यवस्था के आंकड़ों की विश्वसनीयता में इजाफा होगा और इन्हें एकत्र करने के तौर-तरीकों में पारदॢशता आएगी। ‘डब्ल्यू.पी.आई.’ को पी.पी.आई. के नजदीक तक पहुंचाने का प्रयास है इसलिए इस सूचकांक के लिए एकत्र मूल्यों में अप्रत्यक्ष कर शामिल नहीं होगा। इससे उत्पादकों से वस्तुओं के वास्तविक मूल्य प्राप्त किए जा सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News