प्रभु का प्लान, रेलवे ऐसे बचाएगा 41 हजार करोड़

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 07:20 PM (IST)

हैदराबादः रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि उनके मंत्रालय ने अगले 10 साल में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देकर अपने बिजली के बिल में 41 हजार करोड़ रुपए की बचत का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही उसे गैर किराया राजस्व के जरिए 17,000 करोड़ रुपए जुटाने की भी उम्मीद है। यहां हाईटेक सिटी रेलवे स्टेशन से दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के लिए विभिन्न रेल आधारभूत संरचना विकास कार्यों’ को शुरू करने के मौके पर उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने ‘मिशन 41के’ बनाया है जिससे अगले 10 साल में ऊर्जा खर्च मद में 41,000 करोड़ रुपए बचाए जाएंगे।

प्रभु ने कहा कि रेल मंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऊर्जा पर खर्च 15 फीसदी से ज्यादा नहीं होना चाहिए और वे इस पर काम कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News