अब 14 नवंबर तक पुराने नोटों से भरें बिजली बिल

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2016 - 04:38 PM (IST)

झाबुआः विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बकाया बिजली बिल भरने के लिए 500 व 1000 के पुराने नोट लेने की स्कीम काम कर गई। पुराने नोट चलाने के लिए शुक्रवार रात 12 बजे तक लोग बिल भरने के लिए कतार में लगे। 13 विद्युत वितरण केंद्रों पर रात तक कुल 1 करोड़ 67 लाख रुपए जमा हुए। यह सुविधा 14 नवंबर तक जारी रहेगी। जिले में कुल 1 लाख 25 हजार उपभोक्ता हैं। इन पर लगभग 50 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया है। चूंकि सरकार ने 1000 व 500 के पुराने नोट बंद कर दिए हैं तो विद्युत वितरण कंपनी ने भी मौके का लाभ लेते हुए उपभोक्ताओं को पुरानी करेंसी के रूप में बकाया राशि जमा कराने की सुविधा दे दी। जिसका असर भी हुआ। बकायेदार रकम लेकर पहुंच रहे हैं। ऐसे में कंपनी ने शुक्रवार रात 12 बजे तक सभी वितरण केंद्रों पर बिल जमा करने के लिए काऊंटर चालू रखे थे। 

बिल नहीं मिला तो बनवाएं 
जिन उपभोक्ताओं को चालू माह का बिल नहीं मिला है वे कंपनी के कार्यालय आकर बनवा सकते हैं। भुगतान के लिए पुराने 1000 व 500 के नोट स्वीकार किए जाएंगे।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News