हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन पॉजिटिव ओपनिंग, सेंसेक्स 200 अंक मजबूत
punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 10:20 AM (IST)

नई दिल्लीः हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत हुई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों की उछाल दर्ज की गई वहीं निफ्टी 19750 के पार पहुंच गया। इस दौरान कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में 9 प्रतिशत जबकि आईआरएफसी के शेयरों में पांच प्रतिशत की 5% की बढ़त दर्ज की गई।
बाजार की मजबूती में मेटल, मीडिया और सरकारी बैंकिंग शेयरों का योगदान है। निफ्टी में टाटा स्टील, NTPC, L&T टॉप गेनर्स हैं, जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर टॉप लूजर है। इससे पहले गुरुवार को भारतीय बाजार लगातार 5वें दिन पॉजिटिव बंद हुए थे। BSE सेंसेक्स 385 अंक ऊपर 66,265 पर बंद हुआ था।