केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरैंस में PNB बेचेगा 10% हिस्सेदारी
punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 03:52 PM (IST)
नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक ने केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरैंस कंपनी में बैंक की 10 प्रतिसत हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू करने को मंजूरी दे दी है। केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरैंस कंपनी को आई.पी.ओ. के माध्यम से स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया जाएगा।
केनरा बैंक ने भी अपनी सब्सिडियरी केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरैंस कंपनी में आई.पी.ओ. के जरिए हिस्सेदारी कम करने का फैसला किया है। बैंक ने 14.50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू करने को मंजूरी दे दी है। वित्त वर्ष 2024 के आखिर तक केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरैंस कंपनी में केनरा बैंक की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत थी। विदेशी सांझेदार के रूप में एचएसबीसी इंश्योरैंस (एशिया पैसिफिक) होल्डिंग्स लिमिटेड के पास 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। तीसरे सांझेदार पंजाब नैशनल बैंक के पास कंपनी की 23 प्रतिशत हिस्सेदारी है।