वित्तीय प्रणाली के लिए गंभीर खतरा है PNB घोटालाः एसोचैम

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2018 - 04:49 PM (IST)

नई दिल्लीः उद्योग संगठन एसोचैम के मुताबिक जिस तरह से सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नैशनल बैंक की एक शाखा में 11,400 करोड़ रुपए की फर्जी लेनदेन हुई, वह यह दर्शाता है कि भारतीय बैंक खासकर सरकारी बैंक कितने असुरक्षित हैं और ये देश की वित्तीय स्थिति के लिए गंभीर खतरा है।

एसोचैम ने आज जारी विज्ञप्ति में कहा कि उप प्रबंधक स्तर का एक अधिकारी न सिर्फ देश के दूसरे बड़े सरकारी बैंक बल्कि कई अन्य बैंकों के लिए मुसीबन बना, उससे पता चलता है कि इन संस्थानों में जोखिम प्रबंधन प्रणाली कितनी कमजोर रही और किस तरह वहां ऋण प्रदान की प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया। बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था में बैंकों तथा अन्य वित्तीय संस्थानों का आकार भी इतना बड़ा हो गया है कि अगर कोई मामला खराब हो तो उसका असर भी उतना ही व्यापक होगा। पीएनबी की घटना जोखिम की पहचान और उसके प्रबंधन में हुई चूक जैसे मामलों के लिए आंखें खोलने वाली होनी चाहिए।

संगठन के महासचिव डी एस रावत ने कहा यह विडंबना है कि बैंकिंग नियामक, भारतीय रिजर्व बैंक भी इस समस्या की पहचान समय पर नहीं कर पाया। आखिरकार, बैंक की शाखाओं में आरबीआई की जांच नियमित मामला माना जाता है। यह मामला ऐसे बुरे समय में सामने आया है जब बैंक गैर निष्पादित परिसंपत्तियों की समस्या से जूझ रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News