PNB घोटालाः बैंक अफसरों की आई शामत, CVC ने जारी किए अहम निर्देश

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2018 - 10:58 AM (IST)

नई दिल्‍लीः पंजाब नैशनल बैंक में हुए 11400 करोड़ रुपए के महाघोटाले ने पूरे देश को हैरान कर दिया है। इस घोटाले के बाद सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (सीवीसी) ने सभी बैंकों को उन अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश दिया है, जो एक ही शाखा में तीन साल से अधिक समय से जमे हैं। सीवीसी के अनुसार बैंक ऐसे सभी ट्रांसफर के बाद उनको सूचना भी दें।

घोटाले के बाद सामने आया सच
सीवीसी के आदेश के बाद बैंकों ने अपने सभी जोनल मुख्‍यालयों सहित अन्‍य कार्यालयों को इस सबंध में आदेश जारी कर ऐसे सभी अधिकारियों की लिस्‍ट तैयार करने का निर्देश दिया है, जो 3 साल से ज्‍यादा समस से एक ही पद पर तैनात है। बैंक मुख्‍यालयों से जारी आदेश में पर तुरंत कार्रवाई कर ऐसी लिस्‍ट तैयार कर मुख्‍यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है। पीएनबी घोटोले से जुडे पीएनबी सेवानिवृत्त उपप्रबंधक गोकुलनाथ शेट्टी और सिंगल विंडो आपरेटर मनोज खराट पिछले करीब 7 साल से एक ही पोस्‍ट पर तैनात थे। इसके चलते यह घोटाला चलता रहा। इसके पहले भी बैंकों में ऐसे कई मामले आए हैं जब एक ही पोस्‍ट पर तैनात अफसरों के चलते घोटाले हुए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News