माल्या की मुश्किलें बढ़ी, PMLA कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2017 - 02:39 PM (IST)

नई दिल्लीः शराब कारोबारी विजय माल्या की मुश्किल एक बार फिर बढ़ गई है। पी.एम.एल.ए. कोर्ट ने माल्या के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। यह मामला आई.डी.बी.आई. बैंक के 900 करोड़ रुपए के लोन का है, इसके तहत पी.एम.एल.ए. कोर्ट ने माल्या के खिलाफ 5000 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इससे पहले भी सी.बी.आई. के पास माल्या के खिलाफ गैर-जमानती वारंट था, वहीं ई.डी. ने भी विजय माल्या के खिलाफ एक नई अर्जी दाखिल की है।

आपको बता दें कि बैंक डिफॉल्टर विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर बीते माह ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में सुनवाई हुई थी। माल्या पर अब अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी, जिसमें उन्हें पेश होना होगा। माल्या को कोर्ट से 4 दिसंबर तक जमानत मिल गई है। सुनवाई से पहले कोर्ट के बाहर माल्या ने पत्रकारों से कहा कि मुझे कुछ नहीं कहना है, मैं सारे आरोप खारिज करता हूं। मैं किसी कोर्ट से भागा नहीं हूं। मेरे पास कोर्ट में मामले को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News