'कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी 2019' में बोले PM मोदी, गरीबों और मध्यम वर्ग को घर देने के लिए काम किए

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 11:56 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में 'कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी 2019' का उद्घाटन किया। 'कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी 2019' को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी सरकार द्वारा इस सेक्टर में किए गए कामों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि 'मध्यम वर्ग के लिए अपने घर के सपनों को पूरा करने के लिए हम गंभीर हैं।' उन्होंने कहा कि 'हमारी सरकार अभी तक 1.3 करोड़ घर बचा चुकी है।'

किफायती घरों पर दिया सबसे ज्यादा जोर
पीएम मोदी ने कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 'आज हमारी सरकार के प्रयासों का असर है कि होम लोन पर ब्याज दर पहले के मुकाबले कम हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार जो छूट दे रही है उसके बाद लोगों को 5-6 लाख रुपए की बचत हो रही है।' उन्होंने कहा कि 'हमारी सरकार ने सबसे ज्यादा जोर किफायती घरों पर दिया है, रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े कानूनों को ठीक किया है, हमने स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान दिया है और इसके साथ ही हमने हाउसिंग सेक्टर में तकनीक के इस्तेमाल में भी काम किया है।' 

टैक्स से जुड़े नियमों में बदलाव 
उन्होंने कहा कि 'हमारी सरकार ने हाउसिंग सेक्टर की शक्ल बदलने के लिए सात फ्लैगशिप मिशन पर एक साथ काम किया है। स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन और अमृत योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम लागू किए गए हैं।' पीएम मोदी ने कहा कि 'लोगों के अपने घर का सपना पूरा करने के लिए हम टेक्नोलॉजी के साथ-साथ दूसरी व्यवस्थाओं को भी बदल रहे हैं। टैक्स से जुड़े नियमों में बदलाव कर रहे हैं। ये इसलिए किया जा रहा है, जिससे मध्यम वर्ग के पास घर खरीदने के लिए ज्यादा पैसा बचे और घर की कीमतें भी कम हों।'

कंस्ट्रक्शन सेक्टर पर जीएसटी को कम किया
उन्होंने कहा कि 'जीएसटी ने भी रियल एस्टेट के कारोबार को ग्राहकों और खरीदारों दोनों के लिए आसान किया है। हाल में कंस्ट्रक्शन सेक्टर पर जीएसटी को कम किया गया है। किफायती घरों पर जीएसटी 8 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत किया गया है। वहीं अंडर कंस्ट्रक्शन हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर GST 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया।'

इनकम टैक्स पर छूट
पीएम मोदी ने कहा कि '5 लाख रुपए तक की टेक्सेबल इनकम पर टैक्स Zero कर दिया गया है। अब दो घरों के अनुमानित किराये पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। इसी तरह कैपिटल गेंस टैक्स से छूट अब एक के बजाय दो घरों पर मिलने वाली है, ये तमाम प्रयास मध्यम वर्ग को नए घर घरीदने के लिए प्रोत्साहित करने वाले हैं।' वहीं, पीएम मोदी ने अपने भाषण के आखिर में कहा कि 'इस देश की ताकत है कि शब्दकोश के शब्दों का अर्थ बदल देता है, कभी अभिनंदर का अंग्रेजी कांग्रेचुलेशन और अब इसका अर्थ ही बदल गया है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News