सोना खरीदने का है प्लान... तो पहले जान लें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट?
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 10:12 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोना-चांदी खरीदने वालों को राहत मिली है। सोमवार (16 दिसंबर) को सोने का भाव 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 77,020 रुपए के आसपास जबकि चांदी की कीमत 0.09 फीसदी गिरकर 90,923 रुपए के करीब कारोबार कर रही है।
शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार सोने की कीमत
इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 1,400 रुपए टूटकर 80,000 रुपए से नीचे आ गया जबकि चांदी में 4,200 रुपए की गिरावट आई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख से सर्राफा कीमतों पर भारी दबाव रहा।
99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,400 रुपए गिरकर 79,500 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। पिछले सत्र में यह 80,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी 4,200 रुपए गिरकर 92,800 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। यह दिसंबर महीने में सबसे बड़ी गिरावट है। पिछले कारोबारी सत्र बृहस्पतिवार को चांदी 97,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 1,400 रुपए घटकर 79,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि पिछले दिन इसका भाव 80,500 रुपए प्रति 10 ग्राम था।