Gold खरीद में सबसे आगे भारत, अक्टूबर में सबसे ज्यादा सोना खरीदकर इन देशों को पछाड़ा
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 11:23 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः भारत में सोने की मांग हमेशा ऊंची रहती है, चाहे वह ज्वेलरी हो या सोने के सिक्के। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2024 में सोने की खरीदारी के मामले में दुनिया के सभी केंद्रीय बैंकों को पीछे छोड़ दिया है। WGC की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2024 में वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा कुल 60 टन सोने की खरीद हुई, जिसमें से 27 टन सोना अकेले आरबीआई ने खरीदा। जनवरी से अक्टूबर तक, भारत ने कुल 77 टन सोने का भंडार जोड़ा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 5 गुना अधिक है। इस खरीद के बाद भारत का कुल स्वर्ण भंडार 882 टन हो गया है, जिसमें से 510 टन भारत में संग्रहित है।
पोलैंड और तुर्की भी लिस्ट में
डब्ल्यूजीसी ने कहा कि उभरते बाजारों के केंद्रीय बैंकों ने स्वर्ण खरीद में दबदबा कायम रखा है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर तुर्की है जिसने साल के पहले 10 महीनों में अपने गोल्ड रिजर्व में 72 टन का इजाफा किया है। वहीं पोलैंड तीसरे पायदान पर मौजूद है। जनवरी-अक्टूबर 2024 के दौरान पोलैंड ने अपने गोल्ड रिजर्व में 69 टन सोने की बढ़ोतरी की है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत, तुर्की और पोलैंड इन तीन देशों के सेंट्रल बैंकों ने इस वर्ष की कुल वैश्विक शुद्ध खरीद का 60 फीसदी सोना अकेले खरीदा है।
भारत में गोल्ड के दाम
भारत में गोल्ड के दाम 76 हजार रुपए प्रति दस ग्राम से ज्यादा है। देश के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत बुधवार को 76,476 रुपए प्रति दस ग्राम देखने को मिली थी। वहीं दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमतें 79 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही हैं। जानकारों की मानें तो शादियों के सीजन में फिलिकल गोल्ड की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड के दाम में इजाफे का प्रमुख कारण सेंट्रल बैंकों की ओर से ज्यादा खरीदारी को माना जा रहा है।