पीयूष गोयल का रेल कर्मियों के नाम भावुक खत, ''जब दुनिया ठहर गई तो आपने चलाया अर्थव्यवस्था का पहिया''

punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 03:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को करीब 13 लाख रेल कर्मचारियों को पत्र लिखा और कोरोना वायरस संकट के दौरान उनके काम के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि पिछला साल कुछ ऐसा था जैसा पहले कभी नहीं देखा गया। उन्होंने कहा, "हमारे अपने नुकसान को कभी नहीं भुलाया जाएगा लेकिन यह रेल परिवार का धैर्य, दृढ़ निश्चय और संकल्प था जो अभूतपूर्व महामारी के दौर में विजयी साबित हुआ।'' 

PunjabKesari

रेलवे कर्मचारी अर्थव्यवस्था के पहियों को चलाते रहे
गोयल ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान 'रेलवे परिवार' ने अपने आप को राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित किया। उन्होंने कहा, "जब दुनिया ठहर गई तो रेलवे कर्मियों ने एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली और अर्थव्यवस्था के पहियों को चलाते रहने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर और कड़ी मेहनत की।'' मंत्री ने कहा कि सभी की इस प्रतिबद्धता के कारण रेलवे आवश्यक वस्तुओं की अबाधित आपूर्ति सुनिश्चित कर पाई, चाहे वह बिजली संयंत्रों के लिए कोयला हो, किसानों के लिए उर्वरक या देशभर के उपभोक्ताओं के लिए अनाज हो। गोयल ने कहा कि परिवारों को मिलाने के लिए 4,621 श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाई गई और 63 लाख से अधिक फंसे हुए लोगों को उनके घर पहुंचाया गया। 

PunjabKesari

रेल कर्मचारियों का किया शुक्रिया
रेल मंत्री ने कहा, "लॉकडाउन के दौरान पाबंदियों के कारण 370 बड़े सुरक्षा और बुनियादी ढांचे संबंधी कार्य पूरे किए गए। किसान रेल सेवाएं बड़े बाजारों के साथ हमारे अन्नदाताओं को सीधे जोड़ने का जरिया बनी। आपने अपनी सेवा से इसे संभव कर दिखाया और लाखों की जिंदगियों और दिलों को छुआ।'' उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि रेलवे ने अपने असाधारण काम से अर्थव्यवस्था की बहाली की अगुवाई की।'' गोयल ने कहा कि अब रेलवे यात्री-केंद्रित बन गई है और वह संचालनात्मक क्षमता के साथ ही अपनी गति सुधारने के लिए कई कदम उठा रही है। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपके समर्पण और उत्कृष्ट प्रयासों के लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूं। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस अति उत्साही टीम के साथ हम रिकॉर्ड तोड़ना, बड़े लक्ष्य हासिल करना, अपने प्रदर्शन से अन्य के लिए नजीर पेश करना और भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि में योगदान देना जारी रखेंगे।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News