पियाजियो ने देश का दूसरा सबसे महंगा स्‍कूटर वेस्‍पा 946 अरमानी किया लांच

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2016 - 02:05 PM (IST)

नई दिल्लीः इटली की टू-व्हीलर कंपनी पियाजियो ने अपना एक्सक्लूजिव वेस्पा 946 इम्पोरिओ अरमानी एडिशन को भारत में लांच कर दिया है। इसकी कीमत 12.04 लाख रुपए रखी गई है। यह देश का दूसरा सबसे मंहगा स्कूटर हो गया है। इस स्कूटर को जिओर्जिओ अरमानी की 40वी वर्षगांठ और पियाजियो ग्रुप की 130वीं वर्षगांठ के मौके पर लांच किया है। वेस्पा 946 के साथ ही पियाजियो इंडिया ने 70वीं वर्षगांठ एडिशन वेस्पा को भी लांच किया है। इसकी कीमत 96,500 रुपए रखी गई है।

दूसरा सबसे महंगा स्कूटर
12.04 लाख रुपए के साथ वेस्पा 946 इम्पोरियो अरमानी एडिशन देश का दूसरा सबसे महंगा स्कूटर है। अप्रिलिया एसआरवी 850 एबीएस 15 लाख रुपए के साथ देश का सबसे मंहगा स्कूटर है। इस स्कूटर को सीबीयू रूट के जरिए भारत में बेचा जाएगा। यानि इसे ऑर्डर के आधार पर मार्कीट में उतारा जाएगा। दोनों स्‍कूटर्स को वेस्‍पा डीलरशि‍प और पि‍याजि‍यो के मोटोप्‍लेक्‍स शोरूम के जरि‍ए बेचा जाएगा। यहीं पर लि‍मि‍टेड एडि‍शन स्‍कूटर्स के लि‍ए बुकिंग ली जाएगी।

फीचर्स
इंजन : 125 सीसी सिंगल सिलेंडर यूनिट
पावर : 11.7 बीएचपी
टॉर्क : 10.3 एनएम
200 एमएम डबल डिस्क ब्रेक
डुअल चैनल एबीएस और एएसआर (एंटी-स्लिप रेग्लुटेलर) ट्रैक्शन कंट्रोल
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News