12 जुलाई को देश भर में बंद रहेंगे पैट्रोल पंप

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2017 - 10:09 AM (IST)

नई दिल्लीः हर रोज पैट्रोल और डीजल के रेट बदलने को लेकर विरोध और डीलर कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर देश भर के पैट्रोल पंप डीलर 12 जुलाई को हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान पैट्रोल न तो खरीदने और न ही बेचने का फैसला किया गया है।

छोटे डीलरों को हो रहा भारी नुक्सान
ऑल इंडिया पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (ए.आई.पी.डी.ए.) के अध्यक्ष अजय बंसल ने बताया कि बीते 17 दिनों में हर रोज पैट्रोल-डीजल के दाम घट रहे हैं, इस वजह से छोटे डीलरों को 400 करोड़ रुपए का घाटा हो चुका है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि डीलरों का कमीशन का बचाव किया जाए। इसके साथ ही संगठन ने शत-प्रतिशत पंपों के ऑटोमेशन की मांग की है।
PunjabKesari
ग्राहकों और पंप संचालकों को हो रही है परेशानी
बंसल के अनुसार आगामी 5 जुलाई को कोई भी पंप संचालक सरकारी तेल कंपनी के डिपो से पैट्रोल-डीजल नहीं खरीदेंगे। पंप में जितना ईंधन होगा, उसे बेच कर पंप बंद कर देंगे। इसके बाद 12 जुलाई को पैट्रोल पंप संचालक न तो ईंधन खरीदेंगे और न ही बेचेंगे। उनका कहना है कि अब एक दिन में रात 12 से सुबह 6 तक पैट्रोल -डीजल के अलग-अलग रेट रहते हैं। इसके साथ ही दूरी के हिसाब से भी रेट में बदलाव होने से ग्राहक भी लड़ने लगा है। ऐसे में वाहन चालकों को बिल तो अलग -अलग रेट के मिलेंगे, लेकिन इन पर तारीख एक ही रहेगी। लिहाजा ट्रांसपोर्टर्स, व्यापारियों और पैट्रोल पंप मालिकों को अलग -अलग हिसाब रखना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News