Petrol-Diesel पर आई बड़ी खबर, सरकार ने Excise duty में की बढ़ोतरी, जानें ग्राहकों पर असर

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 04:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, यह संशोधित शुल्क तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

इस बढ़ोतरी के बाद आम जनता को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सीधे इजाफा देखने को मिलेगा। यह फैसला वैश्विक तेल कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव और ट्रंप प्रशासन की ओर से जवाबी टैरिफ के ऐलान के बीच लिया गया है। पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें  8 अप्रैल से लागू होंगी। सरकार की ओर से एक आधिकारिक आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी गई।

पेट्रोल-डीजल पर अब कितना उत्पाद शुल्क

आदेश के मुताबिक, पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क को बढ़ाकर 13 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है। हालांकि, इस आदेश में यह नहीं बताया गया है कि उत्पाद शुल्क में वृद्धि का पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर किस तरह का असर देखने को मिलेगा। इस बीच, उद्योग सूत्रों ने कहा कि उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में बदलाव की संभावना नहीं है। पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल कीमतों में गिरावट आने से पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन अब उत्पाद शुल्क बढ़ जाने से ऐसा होने की संभावना कम हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News